राकेश सिंह, जुलाई 13 -- यूपी में धर्मांतरण के धंधेबाजों की जांच तेज से चल रही है। इनके गिरोह की सच्चाई परत दर परत खुल रही है। यह भी पता चला है कि जो महिलाएं धर्मांतरण के लिए राजी नहीं होती थी, उनका दुष्कर्म कर वीडियो बनाया जाता था। वीडियो वायरल करने का दबाव बनाकर उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता था। छांगुर बाबा ने महिलाओं के जबरन धर्मांतरण का गंदा काम गिरोह की महिलाओं को ही सौंप रखा था। नाम बदलकर मुस्लिम युवक हिंदू घर की महिलाओं और युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराते थे। डेढ़ हजार में से 700 महिलाओं का धर्मांतरण अकेले नीतू रोहरा उर्फ नसरीन द्वारा कराए जाने की बात कही जा रही है। धर्मांतरण के बाद महिलाओं और युवतियों को छांगुर से मिलवाने बलरामपुर जिले के मधपुर गांव लाया जाता था। बलरामपुर के उतरौला कोतवाली का मधपुर गां...