सहरसा, सितम्बर 28 -- बिहार के सहरसा में दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने कठोर सजा सुनाई है। अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजूला भारती ने दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को दोषी पाते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा एवं 1 लाख रुपए का अर्थदंड लगाते हुए सजावार किया है। नवहट्टा थाना के शाहपुर ग्राम निवासी आरोपी संतोष यादव को अदालत ने भादवि की धारा 376 में 10 वर्ष कारावास एवम् 50 हजार का अर्थदंड लगाया है तथा धारा 504 में 1 वर्ष एवम् 506 में 2 वर्ष की सजा सुनाई है। आई टी एक्ट की धारा 66 ई में तीन वर्ष कारावास तथा 25 हजार का अर्थदंड एवम 67 ए में 5 वर्ष कारावास एवम् 25 हजार का अर्थदंड लगाते हुए कहा है की सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी। अदालत ने अपने फैसले में आरोपी को आदेशित करते हुए कहा है कि अर्थदंड की राशि नही देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी...