अररिया, जुलाई 24 -- भरगामा। भरगामा प्रखंड में एक वर्ष पूर्व 18 वर्षीय युवती की रेप व हत्या मामले में नामजद आरोपियों में से मुख्य अभियुक्त को भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार से ब्लॉक चौक से गिरफ्तार किया है । घटना छह जुलाई 2024 की है। मृतका के पिता के आवेदन पर 12 लोगों को नामजद किया था। उसके साथ रेप व हत्या कर शव को आम के पेड़ में फंदा लटका कर टांग दिया गया। अनुसंधानकर्ता एसआई नितेश सिंह ने बताया सूचना के आधार पर रात्रि गश्त के दौरान भरगामा के ब्लॉक चौक से मुख्य अभियुक्त मानुलहपट्टी निवासी रामदेव पासवान के पुत्र कुणाल कुमार पासवान को सीडीआर के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...