गाजियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाले आरोपी यूट्यूबर मनी मेराज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पुलिस ने पटना के अनीसाबाद में उसके दोस्त के फ्लैट से चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे गाजियाबाद तक लाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यूट्यूबर मनी मिराज के खिलाफ सहकर्मी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवती की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में बताया गया था कि लगभग दो साल पहले दिल्ली में आरोपी ने उनसे अपना नाम और पहचान छुपाते हुए मुलाकात की थी। इसके बाद आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल में दुष्कर्म किया था। दबाव बनाने पर शादी तो की लेकिन बाद मे...