मेरठ, नवम्बर 20 -- युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी को परतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परतापुर निवासी युवती का परिचय सोशल मीडिया पर लोहियानगर क्षेत्र के जुर्रानपुर निवासी वीर उर्फ भूरा उर्फ अलाउद्दीन से हुआ था। अलाउद्दीन ने नाम वीर उर्फ भूरा बताते हुए युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने कुछ वीडियो और फोटो युवती के साथ ले लिए। बाद में आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। मामले में युवती की तहरीर पर परतापुर थाने में उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम और रेप समेत कई धारा में अलाउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी वीर उर्फ भूरा उर्फ अलाउद्दीन को गगोल तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के मोबाइल ...