रांची, मई 16 -- झारखंड में लोगों की पिटाई से मारे गए शख्स के परिवार को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने व परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा के बाद इन दिनों एक नया विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दल भाजपा ने मृतक मुस्लिम युवक को बलात्कारी बताते हुए राज्य सरकार के इस कदम का विरोध किया है और इसे आदिवासी पीड़िता का अपमान व मुस्लिम तुष्टिकरण बताया है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने युवक को मॉब लिंचिंग का शिकार बताते हुए भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल इस विवाद की शुरुआत 14 मई बुधवार को तब हुई जब मंत्री इरफान अंसारी मृत युवक के घर पहुंचे और उसके परिवार को ढांढस बंधाते हुए 6 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के अलावा उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा करके आए। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्ल...