अररिया, अक्टूबर 4 -- सदर अस्पताल पहुंचकर एसडीपीओ ने ली घटना की जानकारी अररिया, निज संवाददाता सिकटी के एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ रेप के बाद उसे इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुशील कुमार, अररिया अंचल निरीक्षक दिनेश कमार सिंह और बरदाहा थानेदार सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली और जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आठ वर्षीय बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। घटना को लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। एसडीपीओ और थानाध्यक्ष घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी ने कहा कि घटना में शामिल आरोपी की पहचान ...