वरिष्ठ संवाददाता, जून 20 -- यूपी के फिरोजाबाद में थाना नारखी के एक गांव में अपनी ननिहाल में आई हाथरस की आठ साल की बेटी की हत्या निर्मम तरीके से की गई। आरोपी ने उसको चाऊमीन लाने के बहाने बंद मकान के अंदर बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पीएम में दम घुटने से मौत होना आया है तो वहीं शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया है। महौखास, थाना हाथरस की आठ साल की बालिका अपने नाना के यहां फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के एक गांव में 27 मई को छुट्टियां बिताने के लिए आई थी। बालिका अचानक 17 जून को लापता हो गई। नाना ने पुलिस को सूचना दी और बालिका की खोजबीन करते रहे। बालिका को पड़ोस में रहने वाले कौशल पुत्र अर्जुन ने चाऊमीन लाने के बहाने बुलाया। अर्जुन के एक रिश्तेदार के ...