कानपुर, अक्टूबर 13 -- सरसौल। नर्वल में वर्ष 2017 में नाबालिग के अपहरण और 2023 में नाबालिग से छेड़खानी व एससी एसटी के मामले में फरार चल रहे आरोपितों के घर पुलिस ने मुनादी कराकर कुर्की करने की नोटिस चस्पा किया। पुलिस के अनुसार एक माह के भीतर कोर्ट में आरोपितों के हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि वर्ष 2017 में दर्ज नाबालिग के अपहरण व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में आरोपित अखरी गांव निवासी नीरज लगातार फरार चल रहा है। साथ ही न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ वर्ष 2023 में दर्ज छेड़छाड़ व पास्को के मुकदमे का आरोपित सेमरझाल गांव निवासी शैलेंद्र फरार चल रहा है। पुलिस दोनो आरोपितों की लंबे समय से तलाश कर रही है। लेकिन दोनो लंबे समय से फरार चल रहे हैं जिसके चलते संबंधित न्यायालय...