लखनऊ, अक्टूबर 4 -- - विकास प्राधिकरण भी अपना लाएं बॉन्ड लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकास प्राधिकरण रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था होने पर ही नक्शा पास करें। उन्होंने इसके पहले नमामि गंगे की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वर्षा जल संचयन के लिए 100 वर्ग मीटर से बड़े सभी भवनों में इसे बनाने की अनिवार्यता की जाए। उन्होंने मेरठ, कानपुर व मथुरा-वृंदावन में 1833 करोड़ रुपये से विकास कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विकास प्राधिकरणों को नगर निगम की तर्ज पर अपना बॉन्ड लाने का निर्देश दिया है। 100 वर्ग मीटर से बड़े भवनों में करें अनिवार्य मुख्यमंत्री ने शनिवार को को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग (लघु सिंचाई) की बैठक में कहा कि प्रदेश में 100 वर्ग मीटर से बड़े सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्...