फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शहर में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई करवाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस माह के अंत से इनकी सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके माह के अंत तक निगम प्रशासन कंपनियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। फिलहाल, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई का टेंडर लगाया गया है। शहर के बाकी हिस्सों में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई भी करवाई जाएगी। इनकी सफाई न होने से जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होता है।इस बारे में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार ठाकरान ने बताया कि नगर निगम प्...