नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- भारत में एक बार फिर रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया है कि नई जेनरेशन डस्टर 26 जनवरी, 2026 को लॉन्च होगी। बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में धाक जमाने वाली यह कार लंबे समय तक भारतीय ग्राहकों की फेवरेट रही है। अभी भी सेकेंड-हैंड मार्केट में इसकी खूब डिमांड है। इसकी रफ-टफ बिल्ड क्वालिटी, सिंपल लेकिन दमदार डिजाइन और पावरफुल डीजल इंजन ने इसे लोगों के दिलों में खास जगह दी थी। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई डस्टर पूरी तरह से नए CNF-B प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जो पुराने मॉडल से काफी एडवांस्ड है। डिजाइन की बात करें तो यह पहले से बड़ी, चौड़ी और ज्यादा बोल्ड लुक में नजर आएगी। इसका फ्रंट डिजाइन, शार्प ...