रामनगर, नवम्बर 3 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के योग व वैकल्पिक चिकित्सा विभाग की छात्राओं ने योगासन प्रतियोगिता में तीन पदक जीते है। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से अस्मिता योगासन सिटी लीग 30 अक्तूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर ऊधमसिंह नगर में आयोजित हुई थी। इसमें महाविद्यालय के योग विभाग की छात्रा रेनू राणा ने आसन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक और पारम्परिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। वहीं सोनी बिष्ट ने पारम्परिक प्रतियोगिता में रजत पदक और आसन प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने कहा कि महाविद्यालय के योग विभाग की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...