गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- गाजियाबाद। उपन्यास ''गाथा पंचकन्या'' की रचनाकार रेनू अंशुल को सम्मेलन साहित्य श्री सम्मान नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान दिल्ली के हिंदी भवन में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में दिया गया। समारोह में उन्हें पांच हजार रुपए नगद, स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रेनू अंशुल ने साहित्य सम्मेलन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गाथा पंचकन्या त्रेता युग की अहिल्या, तारा और मंदोदरी तथा द्वापर युग की द्रौपदी और कुंती सहित उन पवित्र पंचकन्याओं की गाथा है, जिन्होंने अपने सतीत्व, स्वाभिमान और स्वावलंबन के लिए मौन रहकर अपनी लड़ाई लड़ी। अपने धर्म परायण आचरण, कर्म, प्रतिबद्धता और समर्पण भाव से एक मिसाल कायम की। इस दौरान सोमदत्त शर्मा, बाल स्वरूप राही, डॉ. सच्चिदानंद जोशी, प्रो. हरीश अरोड़ा, प्रो. रचना बिमल, समि...