गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। नारी सशक्तीकरण पर आधारित उपन्यास ''गाथा पंचकन्या'' की रचनाकार रेनू अंशुल को सारस्वत सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान आगरा में आयोजित साहित्य साधिका समिति के तीज समारोह में दिया गया। साथ ही उनके पति बिजली विभाग से सेवानिवृत्त अंशुल अग्रवाल को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रेनू ने बताया कि गाथा पंचकन्या उपन्यास अहिल्या, तारा, मंदोदरी, द्रौपदी और कुंती सहित उन पवित्र पंचकन्याओं की गाथा है, जिन्होंने अपने सतीत्व, स्वाभिमान और स्वाबलंबन के लिए मौन रहकर अपनी लड़ाई लड़ी। इस मौके पर समिति की संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा, डॉ. रेखा कक्कड़ और कमलेश त्रिवेदी समेत प्रसिद्ध साहित्यकार और रचनाकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...