गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता मोहद्दीपुर स्थित रेनबो हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने अपने पूर्व कर्मचारी पर करीब 21 लाख 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी और कूटरचना का आरोप लगाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरोप है कि बिलों में हेराफेरी कर उसने रुपयों का गबन किया और पूछने पर नौकरी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। डॉ. संतोष ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि आरोपी कूड़ाघाट निवासी संदीप कुमार गुप्ता वर्ष 2019 से अस्पताल में मेडिकल कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। वह बिलिंग और कैश लेन-देन का कार्य संभालता था। मार्च 2025 में अस्पताल में नए डिजिटल सिस्टम के इंस्टॉल होने के बाद जब अप्रैल 2025 में लेन-देन का कंप्यूटरीकृत स्टेटमेंट निकाला गया तो पता चला कि संदीप ने बिलों में...