श्रीनगर, दिसम्बर 18 -- रेनबो पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के छात्र रहे ध्रुव नेगी ने भारतीय सेना के अंतर्गत जेंटलमैन कैडेट के रूप में चयन प्राप्त किया है। ध्रुव अब 4 वर्षीय बी.टेक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और इसके पश्चात लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में कमीशन होंगे। साथ ही विद्यालय के ही उदित शर्मा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में चयन होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के अनुशासन, मेहनत और राष्ट्रसेवा के जज़्बे ने आज विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कहा कि दोनों छात्रों की उपलब्धियाँ अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...