रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। रेनबो पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक संजीव कुमार व प्रधानाचार्य संजय अग्रवाल ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलन से की। अनुपम मिश्रा ने रामधुन प्रस्तुत की और गांधीजी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। स्वच्छता अभियान व 'पॉलीथिन हटाओ' दल का परिचय भी कराया गया। प्रबंधक ने विद्यालय को स्वच्छ व हरित बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...