रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर। रेनबो पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया है कि स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. साहिल को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अंतर्गत कार्यरत संस्था (कुपोषण के खिलाफ सूक्ष्म शैवाल स्पाइरुलिना के उपयोग के लिए अंतर-सरकारी संस्थान) के लिए राजदूत नियुक्त किया गया। उनके इस सम्मानजनक पद पर पहुंचने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है। शनिवार को डॉ. साहिल ने अपने पूर्व विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल का दौरा किया। स्कूल में हुए विशेष कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा हर सपना साकार हो सकता है, बशर्ते हम उस पर पूरी ईमानदारी से काम करें और कभी हार न मानें। डॉ. साहिल ने बताया कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया। उन्होंने विद्यार्...