आगरा, फरवरी 15 -- उजाला सिग्नस रेनबो हास्पिटल के शिविर में शनिवार को सबसे ज्यादा जोड़ों के दर्द वाले मरीज आए। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति और डीसीबी बैंक के सहयोग से कमलानगर में लगाए शिविर में कई रोगों के विशेषज्ञों ने परामर्श दिया। लगभग 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई। डा. सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि उनके पास सबसे ज्यादा जोड़ दर्द के मरीज आए। इसके कारणों में मांसपेशियों या लिगामेंट में हल्की मोच, बर्साइटिस हो सकती है। क्रोनिक जोड़ों का दर्द गंभीर या घातक हो सकता है। जैसे रूमेटाइड गठिया, आस्टियोआर्थराइटिस, ल्यूकेमिया और हड्डी का कैंसर। इसलिए जोड़ों के दर्द में लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। फिजीशियन कर्नल डा. आईपी सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में शुगर, बीपी के मरीज सतर्क रहें। नियमित जांच कराते रहें। युवाओं को हाई बीपी हो रहा है, इससे अंगों को ...