मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- कस्बे में स्थित रेनबो एकेडमी में वार्षिक समारोह उमंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। चरथावल विधायक पंकज मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रविवार को कस्बे के रेनबो एकेडमी में आयोजित वार्षिक समारोह उमंग में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और अनुशासन स्पष्ट दिखाई दिया। मुख्य अतिथि चरथावल विधायक पंकज मलिक ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ प्रदर्शित प्रदर्शन, हौसला, जज्बा और सीखने की चाहत बहुत काबिले तारीफ है। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक देवेंद्र बंसल, प्रबंधक अंकुर बंसल, चेयरमैन अभिषेक बंसल, प्रिंस...