बगहा, अगस्त 4 -- नौतन। प्रखंड के उत्तरी तेल्हुआ पंचायत के डेरा टोला के समीप बना सड़क तेज बारिश से टुट गया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। सोमवार को जेई विपिन कुमार ने सड़क की जांच किया और संवेदक को सड़क मरम्मती करने का निर्देश दिया। विदित हो कि लगातार हो रही तेज बारिश से सड़क में रेनकोट होने से सड़क टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण आधा दर्जन गांवों का संपर्क भंग हो गया है। उक्त सड़क उत्तरी तेल्हुआ से झखरा पंचायत, गहिरी आदि पंचायतों को जोड़ता है। जहां अब ग्रामीणों को दूर का रास्ता तय कर अपने गांव में जाना पड़ रहा है। मुखिया संत कुमार ने बताया कि तेज बारिश को लेकर पानी के बहाव से सड़क टूट गया है। दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने अपने 04 अगस्त के अंक में शीर्षक ' नौतन: सड़क मेंे बने रेनकट से हादसे की आशंका से खबर प्रकाशित की थी। छपी खबर को प्र...