अररिया, अप्रैल 19 -- हाला भरगामा-महथावा मुख्य सड़क से पैकपार जाने वाली मार्ग का ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत की मांग, बीडीओ ने कार्रवाई का दिया भरोसा भरगामा। निज संवाददाता भरगामा-महथावा मुख्य सड़क पर आरा मिल के निकट से पैकपार जाने वाली पक्की सडक में सड़क किनारे रेनकट के कारण एक सुरंगनुमा गड्ढा बन गया है । यह आवागमन में किसी वक्त वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है । स्थानीय लोगो ने बताया कि आरा मिल के निकट से पैकपार मंदिर तक करीब डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क हाल ही में बनाई गई है। लेकिन मुख्य सड़क के उत्तर किनारे पर रेनकट से बनी यह सुरंग लगातार फैलती जा रही है। प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं और पैकपार गांव के हजारों लोग प्रखंड मुख्यालय , हाट बाजार इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरंग का आकार ...