सहारनपुर, जून 27 -- गंगोह। शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। रेत खनन के अवैध धंधे में शामिल लोग पुलिस प्रशासन को चकमा देकर लगातार अपने काम में मशगूल हैं। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की रात में लखनौती रोड से आते हुए रेत से भरे पांच पिकप वाहनों को पकड़ लिया। जांच में पकड़े गए लोगों के पास से खनन सामग्री से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस उसमें सवार लोगों को वाहनों सहित कोतवाली लाकर वाहनों को सीज कर दिया। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित का कहना है कि आरटीओ ऑफिस से वाहनों के कागजों की जांच के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...