रियाद, मार्च 11 -- सऊदी अरब के नियॉम प्रोजेक्ट को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की महत्वाकांक्षी "विजन 2030" योजना का हिस्सा माना जाता है। यह प्रोजेक्ट आने वाले भविष्यव को ध्यान में रखते हुए शुरू हुआ था। इसकी योजना एक ऐसी टिकाऊ, कार्बन-न्यूट्रल और तकनीकी रूप से एडवांस शहरी संरचना बनाने की थी, जिसमें 170 किलोमीटर लंबी "द लाइन" नामक दो विशाल गगनचुंबी इमारतें शामिल हैं। हालांकि, हाल के महीनों में इस प्रोजेक्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जो इसे एक वित्तीय आपदा करार दे रही हैं। आखिर क्या कारण हैं कि यह मेगा-प्रोजेक्ट अपनी मूल दिशा से भटकता नजर आ रहा है? आइए इसे विस्तार से समझते हैं।नियॉम क्या है? नियॉम सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बनाया जा रहा एक मेगा-सिटी प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को तेल पर निर्भरता से ...