रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- किच्छा। रेते से भरे ट्रक की टक्कर से ऊर्जा निगम का ट्रान्सफर क्षतिग्रस्त हो गया। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऊर्जा निगम लालपुर के अवर अभियंता सत्येन्द्र प्रकाश जोगियाल पुत्र श्री मूर्ति राम जोगियाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 21 नवंबर रात पौने दस बजे श्री श्याम जी पैडी लालपुर के पास रेते भरे ट्रक ने टक्कर मार कर विभागीय डबल पोल जिसमें 100 केवीए का एक परिवर्तक भी लगा हुआ था क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें लगभग 5 लाख 43 हजार 786 रुपये का विभाग का नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...