किशनगंज, सितम्बर 15 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या 3 में इन दिनों रेतुआ नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण भारी संकट से गुजर रहे हैं। नेपाल की तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रविवार को रेतुआ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी का दबाव इतना तेज है कि नदी किनारे स्थित हवाकोल गांव के समीप तेजी से कटाव हो रहा है। इस कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन नदी का पानी गांव के और करीब आ रहा है। कई घरों और कृषि योग्य भूमि कटाव की चपेट में आने की कगार पर है। लोगों को आशंका है कि यदि समय रहते कटाव पर रोकथाम नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है। जदयू पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंड...