गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक सेवा समिति की ओर से महापौर मंगलेश श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर रेती रोड इलाके में निगम की जमीन पर पब्लिक टॉयलेट, धर्मशाला और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की मांग की है। ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार चौरसिया ने कहा है कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंडी रेती रोड माया बाजार में रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना होता है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। यहां एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। महापौर को बताया कि रेती रोड माया बाजार स्थित आनंद कांप्लेक्स के ठीक सामने गली में लगभग 5000 वर्ग फीट से भी ज्यादा आकार में जीर्ण अवस्था में सार्वजनिक शौचालय है। इस पर अवैध कब्जे हैं। इस कब्जे को हटाकर यहां आधुनिक शौ...