विकासनगर, मई 6 -- रेतीवाला में दस बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग को मंगलवार को एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि रेतीवाला के निकट अतुल्यम फार्म के पास अभिनव बंसल आदि की ओर से दस बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्लाटिंग के लिए बिना स्वीकृति के ही सीसी सड़क का निर्माण किया गया था। बताया कि शिकायत के बाद उनके खिलाफ वाद दाखित करते हुए नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जबाब नहीं मिलने पर मंगलवार को पुलिसबल के साथ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जेई प्रीतम सिंह, सुपरवाइजर प्यारे लाल के साथ ही पुलिस फोर्स मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...