विकासनगर, अगस्त 9 -- सेलाकुई। सेलाकुई पुलिस को गांव रेतीवाला के पास सारना नदी में मानव कंकाल मिला है। कंकाल काफी पुराना है। पुलिस ने पंचनामा के बाद कंकाल का डीएनए सुरक्षित रख लिया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया की राजेश मल्ल पुत्र मान सिंह निवासी रेतीवाला ने सूचना दी कि ग्राम दुधई रेतीवाला के पास सारना नदी में मानव कंकाल पड़ा है। यह बरसात में भदराज की ओर से बह कर आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां ग्राम रेतीवाला के पास स्थित गूजरों के डेरे के पास सारना नदी में पुराना मानव कंकाल मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कंकाल की फोटो और वीडियोग्राफी की गई है। फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। बताया कि मानव कंकाल का डीएनए सुरक्षित रखा गया है। मानव कंकाल किसका है, इसकी जांच की जा ...