बरेली, अगस्त 8 -- सीबीगंज में नारायण धर्मकांटा के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर ने बाइक सवार डीफार्मा छात्र को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में ले ली है और चालक की तलाश की जा रही है। फतेहगंज पश्चिमी के लोधीनगर के रहने वाले शिवमंगल गुप्ता का बेटा 20 वर्षीय लवकुश गुप्ता इंवर्टिस में डीफार्मा का छात्र था। उसकी जिला अस्पताल में इंटर्नशिप चल रही थी। परिजनों के मुताबिक, वह गुरुवार को इंटर्नशिप के बाद जिला अस्पताल से बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में सीबीगंज के नारायण धर्मकांटा के पास रेता लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। लवकुश बाइक से गिर गया और ट्राली के पहिये से...