पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। हिटी रेत से भरे ट्रक ने पीलीभीत बरेली रेल पथ पर ईदगाह रेलवे क्रासिंग को तोड़ दिया। ट्रेन गुजरने के दौरान स्लाइडिंग बूम लगा कर संचालन कराया गया। इसके बाद लगे जाम को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ व सिविल पुलिस को बुलाया गया। रेत भरे ट्रक को आरपीएफ ने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को सुबह करीब साढे छह बजे टाइगर तिराहे की तरफ से आ रहे रेत भरे ट्रक ने ईदगाह रेलवे क्रासिंग 203 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रेलवे क्रासिंग को बूम उखड़ गया। यह जानकारी होते ही गेट मैन ने स्टेशन अधीक्षक समेत आरपीएफ व कंट्रोल को सूचित किया। इसके बाद आनन फानन में यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को सुरक्षित निकालने को स्लाइडिंग बूम लगा कर गुजारा गया। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार समेत अन्य जवान पहुंचे। ट्रेन के गुजरने...