कुशीनगर, जून 25 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम भैंसहा के बाल गोविन्द छपरा व बसंतपुर में नदी व रेता की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर अवैध कब्जे को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में तहसील प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। रेता की लगभग 137 एकड जमीन पर दर्ज सभी फर्जी नामों को खारिज करते हुए इंद्राज निरस्त कर दिया है। इससे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों में हड़कंप मच गया है। खड्डा रेता क्षेत्र के ग्राम भैंसहा के बालगोविंद छपरा में लगभग ढाई हजार एकड़ सरकारी जमीन है। 1995 में प्रशासन ने इस जमीन के कुछ हिस्सों पर 441 लोगों को पट्टा दिया। लेकिन महज 21 पट्टाधारक ही काबिज हो पाए। बाकी जमीन पर यूपी व बिहार के दबंगों का कब्जा होने के चलते 420 पट्टाधारकों को 25 वर्ष से कब्जा नहीं मिल सका। अधिकतर ...