कुशीनगर, सितम्बर 11 -- कुशीनगर। कुशीनगर जिले के उत्तरी छोर पर बसे खड्डा रेता क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की करीब 25 हजार आबादी की स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे है। शिवपुर में लगभग 18 वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया। इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद भी यहां डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती नहीं होने से यहां के लोग बिहार में स्थित अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। यहां हफ्ते में सिर्फ रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर स्वास्थ्यकर्मी इलाज करते हैं। अन्य दिनों में बीमार पड़ने पर इलाज के लिए रेता क्षेत्र के लोगों को बिहार प्रांत के बगहां, हरनाटाड़ या बिहार के रास्ते 43 किमी दूर खड्डा आना पड़ता है। खड्डा रेता क्षेत्र के नदी उस पार के शिवपुर, मरिचहवा, हरिहरपुर, नारायनपुर सहित अन्य कई गांव ...