अररिया, मई 16 -- बरदाहा गांव का है रहने वाला होनहार लक्की कुमार, दसवीं कक्षा का है छात्र अंडर 60 केजी भार वर्ग में स्टाइल वन में लक्की ने जीता है कांस्य पदक अररिया, वरीय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम के दौरान बुधवार को गया में आयोजित थांग-टा में अररिया के होनहार लक्की कुमार ने कांस्य पदक जीतकर रेणु माटी को गौरवान्वित किया है। इस रेणु माटी के लाल ने दिखा दिया कि सीमित संसाधनों के बूते भी हम आगे बढ़ सकते हैं जरूरत है दृढ़ इच्छा शक्ति व ललक पैदा करने की। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस के दसवीं कक्षा के छात्र व बरदाहा गांव निवासी हृदय नारायण पासवान एवं पूनम देवी के लाडले के इस उपलब्धि से हर एक व्यक्ति इतरा रहा है। इतराए भी क्यों नहीं जिले का जो सम्मान बढ़ा है। साधारण परिवार से आने वाले लक्की ने अंडर 60 केजी भार वर्ग में स्टाइल वन में कां...