अररिया, जून 18 -- अररिया, वरीय संवाददाता। संगठन की मजबूती को पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, महिलाओं व युवाओं से संवाद के सिलसिले में अररिया पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सोमवार शाम रेणु गांव औराही हिंगना पहुंचे। यहां उन्होंने अमरकथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के परिजनों से मिले। रेण जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्री वर्मा उस कमरे गये जो रेणु जी का शयन कक्ष था। उस दालान में बैठे जहां रेणु जी ग्राम्य जीवन का साहित्य रचा करते थे। उस आंगन में खड़ा होकर खुले आसमान को निहारा, जहां रेणु जी की स्मृतियां हैं। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि यहां आने की लंबे समय से इच्छा थी। रेणुगांव पहुंचकर ऐसा महसूस हुआ मानो किसी तीर्थस्थल पर आ गया हूं, जहां न केवल एक महान साहित्यकार ने जन्म लिया, बल्कि एक जीवंत विचार और ...