सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क के मुसही में शादी समारोह में आए रेणुकूट के वर्तमान और पूर्व चेयरमैन के गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। रेणुकूट नगर पंचायत के वर्तमान चेयरमैन ममता सिंह के पति अनिल सिंह गुरुवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क के मुसही में स्थित एक लॉन में शादी समारोह में पहुंचे थे। उसी शादी समारोह में पूर्व चेयरमैन निशा सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह भी अपने साथियों केसाथ पहुंचे थे। शादी समारोह के बाद बाहर निकलते समय किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो...