नई दिल्ली, जून 9 -- रेणुका शहाणे पहली शादी टूटने के काफी समय बाद आशुतोष राणा के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि करियर के पीक पर वो फैसला लेना काफी मुश्किल था। इस बात को लेकर दोनों में ही झिझक थी। रेणुका ने बताया कि आशुतोष ने उनसे शादी अपने स्पिरिचुअल गुरु की वजह से की थी। जब यह बात रेणुका की मां को पता चली तो वह भी हैरान थीं।शादी से पहले डर था रेणुका शहाणे गौहर खान के पॉडकास्ट शो में थीं। उन्होंने बताया कि आशुतोष राणा ने उनसे शादी की बात कब की थी। रेणुका बताती हैं, 'मुझे और राणाजी को एक-दूसरे से बहुत प्यार था लेकिन हम अपनी अलग जिंदगी में भी खुश थे। शादी काफी डरावना कदम होता है। हम दोनों पब्लिक फिगर थे तो करियर के पीक पर शादी करना मुश्किल होता है। इंसान को लगता है कि कुछ गलत न हो जाए, सिर्फ रिश्ते में ही नह...