नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- रेणुका शहाणे इंडस्ट्री में लंबा वक्त गुजार चुकी हैं। उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं को कितनी दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। रेणुका ने अपने साथ हुई एक घटना बताई जिसमें प्रोड्यूसर ने उन्हें महीने भर साथ रहने का ऑफर दिया था। रेणुका की मां यह प्रपोजल सुनकर दंग रह गई थीं। उन्होंने बताया कि रवीना टंडन ने भी एक बार बताया था कि हिरोइनें आउटडोर शूटिंग पर अपना कमरा बदल लेती थीं ताकि रात में कोई दरवाजा खटखाने ना आ जाए।प्रोड्यूसर ने दिया अजीब ऑफर क्या उनके साथ कभी सेक्सिस्ट घटना हुई या किसी ने अभद्रता की? इस पर रेणुका ने जवाब दिया, 'एक प्रोड्यूसर आए थे बहुत साल पहले। मेरे घर पर ही आए थे। उन्होंने तो प्रपोजल ही रख दिया, मैं मैरीड हूं लेकिन आप मेरी ब्रैंड ऐंबेसडर बनेंगी। कुछ साड़ी वगैरह के प्रोड्यूसर थे। कैंपे...