नई दिल्ली, जून 9 -- टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपना यूट्यूब पॉडकास्ट 'मां नोरंजन' लॉन्च किया है। इस पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में गौहर खान ने दिग्गज एक्ट्रेस रेणुका शहाणे को इन्वाइट किया। रेणुका ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी मां बनने की जर्नी और समाज के अजीब दबावों पर बात की। रेणुका ने बताया कि जब वह 35 साल की थीं तब उन्होंने आशुतोष राणा से शादी की और शादी के तुरंत बाद ही परिवार शुरू करने की प्लानिंग की, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई अनचाहे और हैरान कर देने वाले अनुभव झेले। रेणुका ने कहा, "मैंने साल 2002 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था और बच्चे के पैदा होने के बाद अगले ही दिन एक डॉक्टर, जो मेरे पति के दोस्त थे, हॉस्पिटल आए और मुझसे बोले, 'अब तुम्हें अपना वजन कम करना होगा।' मुझे समझ नहीं आया कि ये कैसा दबाव है? मैं पूरी तरह से चौंक ...