अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। सोमवार रात अमरोहा ट्रेड फेयर के मंच पर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। आमंत्रित हरियाणवी सिंगर रेनूका पंवार के गीतों की धुन पर अमरोहावासी जमकर झूमे। श्रोताओं ने रेणुका पंवार के गीतों को हाथों हाथ लिया। पंडाल में तालियों की गडगड़ाहट लगातार गूंजती रही। हरियाणवी संगीत में अपनी खास पहचान बनाने वाली सिंगर सिंगर रेणुका पंवार सोमवार देर शाम अमरोहा पहुंची। यहां अमरोहा ट्रेड फेयर में म्यूजिकल नाइट में बतौर मुख्य कलाकार अपनी प्रस्तुति दी। 'अपना रूप रंग सजाऊं मेहंदी हाथा में लगावाऊं, पायल कंगन भी मंगवाऊं फिर नीर भरन मैं जाऊं, 52 गज का दामन, पैर मटक चलूंगी, डीजे पर नाचूंगी और हो गया बीपी हाई और मैं सब छोड़कर आई भोला शंकर अपना बना लो जी, रे मैंने छैल छबीला कहा करे जैसे दिल को छू जाने वाले उनके गीतों पर श्रोता ...