नई दिल्ली, मई 14 -- अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल थी। सीक्वल में अजय देवगन ने तो वापसी की, लेकिन फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर नजर आई हैं। रेड में इलियाना ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था। वहीं, रेड में वाणी कपूर उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आई हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने इलियाना की जगह वाणी को क्यों कास्ट किया। क्यों इलियाना को नहीं किया कास्ट? जूम से खास बातचीत में राज कुमार गुप्ता ने बताया, "उनकी शादी हो चुकी है, उन्होंने अपना परिवार शुरू कर लिया है। इलियाना की अपनी प्राथमिकताएं थीं और वो भारत के बाहर शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ काम करते वक्त हमें बहुत अच्छा लगा, और वो हमेशा ही र...