सिमडेगा, नवम्बर 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लाल वांरटियो को गिरफ्तार करने के लिए एसपी एम अर्शी के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन रेड हंट चलाया जा रहा है। ऑपरेशन रेड हंट का व्यापक असर देखने को मिल रहा हैं। अभियान के तहत दशको से फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। एसपी एम अर्शी ने शनिवार को प्रेस वात्र्ता में बताया कि अब तक पुलिस के द्वारा 129 लाल वारंट का निष्पादन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि ऑपरेशन रेड हंट के तहत अबतक विभिन्न कांडो में फरार चल रहे 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है वहीं ऑपरेशन के बाद पुलिस के भय से नौ आरोपियो ने आत्मसमर्पण भी किया हैं। उन्होने बताया कि ऑपरेशन में लाल वारंटी में 26 वारंटी मृत भी पाए गए है। चार स्थायी लाल वारंटी हुए गिरफ्तार एसपी एम अर्शी ने बताया कि अभियान में चार स्थायी लाल व...