नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा किस गलती के कारण हुआ इस बारे में रेलवे बोर्ड का कहना है कि ऐसा लगता है कि पैसेंजर ट्रेन रेड सिग्नल पार कर गई थी। हालांकि रेलवे की ओर से हादसे की सघन जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है।रेड सिग्नल पार करना हो सकता है वजह पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेलवे अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के अनुसार ऐसा लगता है कि हादसे का कारण डेमू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन का रेड सिग्नल पार करना है। यानी पैसेंजर ट्रेन की ओर से रेड सिग्नल की अनदेखी हादसे की वजह हो सकती है।मेमू ने माल...