नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- टीवी की खूबसूरत अदाकारा रीम समीर अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत रेड साड़ी लुक में सबका दिल जीत लिया। उनका यह पारंपरिक अंदाज ना केवल एलिगेंट दिखा, बल्कि मॉडर्न स्टाइल का भी परफेक्ट टच लिए हुए था। सिल्क टेक्सचर की इस साड़ी में रीम ने अपनी नेचुरल ब्यूटी को और निखारा, वहीं मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप ने लुक में चार चांद लगा दिए। अगर आप भी इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन रीम समीर की तरह रॉयल और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो उनके साड़ी लुक से कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स जरूर ले सकती हैं। आइए जानते हैं, उनके इस ग्लैमरस साड़ी लुक के कुछ फैशन सीक्रेट्स। रीम समीर साड़ी स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips):रिच फैब्रिक चुनें: रीम की साड़ी का फेब्रिक सॉफ्ट सिल्क था जो फेस्टिव और पार्टी लुक के ल...