नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल नया बस अड्डा गाजियाबाद) पर शाहदरा से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो कॉरिडोर की चारदीवारी पर ग्रिल लगाने की पहल की है। इसके लिए डीएमआरसी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 3.57 करोड़ की लागत से शाहदरा से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो कॉरिडोर के दोनों तरफ ग्रिल लगाया जाएगा। इसका मकसद सिग्नल के केबल चोरी की घटनाएं रोकना है। अगले वर्ष रेड लाइन के इस हिस्से की चारदीवारी पर ग्रिल लग जाएगी। डीएमआरसी को उम्मीद है कि इससे रेड लाइन पर केबल चोरी की घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी। असल मे दिल्ली मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर पर सिग्नल के केबल की चोरी की घटनाएं परिचालन प्रभावित होने का एक अहम कारण बनता है। केबल चोरी की घटनाओं को रोक पाना के लिए ब...