शामली, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर-करनाल बायपास रोड पर स्थित गोहरनी व बधेव दोनों चौराहें लावारिस हो गए है। क्योंकि इन चौराहों पर महीनों से रेड लाइट बंद पड़ी है जिस कारण यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन चौराहों पर रात के अंधेरे में ट्रैफिक नियंत्रण की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों के लिए यात्रा करना खतरें से खाली नही रह गया है। ग्रामीणों के पर्दशन करने के बाद गात माह विभाग ने यहां पर रेड लाइट तो लगा दी थी, लेकिन वह आज तक चालू नहीं हो पाई है, जिससे सड़क सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। सहारनपुर -करनाल बायपास रोड स्थित गोहरनी व बधेव चौराहें सड़क दुर्घटनाओं का टर्निंग पॉइंट बन गया है। इन चौराहों पर न तो ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो पाई है न ही यहां पर रेड लाइट ही चल पाई है। जबकि यह बायपास रोड करीब तीन साल पहले शूरू हो गय...