गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बुधवार को पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन आईपीएस ने शहर की रेड लाइटों के संचालन, खासकर रात के समय की व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक रात में भी निर्बाध और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस दौरान डीसीपी डॉ. राजेश मोहन आईपीएस ने बताया कि गुरुग्राम शहर में यातायात के बेहतर संचालन के लिए जीएमडीए द्वारा स्मार्ट सिग्नल के तहत रेड लाइटें लगाई गई हैं। इन लाइट्स का संचालन आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए दिन-रात सुचारू रूप से किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर संदीप कुमार, जीएमडीए के अधिकारी, रेड लाइट लगाने से सं...