किशनगंज, नवम्बर 22 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता रोजगार का झांसा देकर बाहरी प्रदेशों की युवती को जबरन देह व्यापार के धंधा में शामिल करवाने से जुड़े मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर स्थित रेडलाइट एरिया से गुरुवार की रात युवती भागकर एन एच फोरलेन के निकट आर हुसैन चौक के पास शरण लेने पहुंची थी, जहां स्थानीय नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान एवं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवती का बयान दर्ज करवाया। मध्यप्रदेश राज्य से जुड़ी पीड़िता ने पुलिस को चौंकाने वाली सच्चाई से अवगत कराया। पीड़िता के अनुसार लगभग एक माह पूर्व मध्यप्रदेश से पटना रोजगार की तलाश में आई थी। जहां दो महिलाओं ने रोजगार का झांसा देकर बिशनपुर लाकर रेड लाइट वालों के हवाला कर दिया था। गुरुवार ...