सहरसा, अप्रैल 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सहरसा पुलिस ने भारतीय नगर स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर नेपाल की एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार के दलालो से मुक्त कराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बिचौलिया को गिरफ्तार करते हुए उसका परिसर सील कर दिया है। सहरसा पुलिस की कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हो गया कि रेड लाइट एरिया में बड़े पैमाने पर जिस्मफरोशी और लड़कियों की खरीद बिक्री बदस्तूर जारी है। मुख्यालय डीएसपी 02 कमलेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार को डायल 112 पर एक लड़की द्वारा सूचना दी गई की उसके साथ मारपीट और जबरदस्ती देह व्यापार कराया जाता है। सूचना के आधार पर मामले की जानकारी एसपी को दिया गया। एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी सहित सखी वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ रेड लाइट एरिया में छापेमारी किया गया। इसी दौरान नेपा...